गाजीपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के तत्वाधान में 14.09.2021 को हिन्दी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी लोक अदालत, गाजीपुर, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस अवसर पर दुर्गेश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय द्वितीय, गाजीपुर, स्वप्न आनन्द, सिविल जज, सी0डि0, गाजीपुर, प्रत्यूष प्रकाश, सिविल जज जू0डी0, गाजीपुर एवं विद्वान अधिवक्तागण ने कार्यक्रम में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।