शुरू हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

शुरू हुआ खेल कूद प्रतियोगिता

जमानियां। नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद उत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर विद्‍यालय के प्रबंधक रेशु जालान ने किया। जिसके बाद प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रेड को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विद्‍यालय के रेड‚ ब्लू‚ यल्लो‚ ग्रीन हाउस के छात्र–छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और विद्‍यालय के अध्यापकों को सलामी दी। इस दौरान विद्‍यालय के सभी कक्षाओं के छात्र–छात्राओं ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रबंधक रेशु जालान ने कहा कि शिक्षा से कम महत्व खेलकूद का नहीं है। इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। रोजगार के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेलकूद का महत्वपूर्ण योगदान है। पहले दिन कई 100‚ 200 मीटर दौ़ड़‚ लम्बी कूद‚ जिलेबी दौड‚ फ्रोग दौड़‚ गुब्बारा फोड़ दौड आदि प्रतियोगिताएं बालक और बालिकाआं के लिए अलग अलग आयोजित की गयी। विद्‍यालय के पीटीआई बलवीर सिंह ने दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई । इस अवस पर आरपी सिंह‚ सीएन सिंह‚ सुनील सिंह‚ संगीता तिवारी‚ अब्जारूल हक‚ नौशाद अहमद खां‚ स्वाती सिंह‚ आनत तिवारी‚ विजय तिवारी‚ अजय त्रिपाठी‚ आसमा बेगम‚ प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।