ग़ाज़ीपुर। अमर शहीद सत्राजीत की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करण्डा ब्लाक के ग्राम सभा सिकन्दरपुर में राज्य स्तरीय दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्वांचल युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी राजकुमार पांडे मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच जबलपुर रेलवे और सिकंदरपुर की टीम के बीच खेला गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमर शहीद की याद में हर साल इस तरह का आयोजन किए जाने के लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया होता है। साथ ही अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर भी प्राप्त होता है। मालूम हो कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर दन्तेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद 75 जवानों में सिकन्दरपुर निवासी जवान सत्राजीत भी शहीद हो गये थे।जिनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव जिला वालीबॉल संघ व पूर्व प्रधान राजेश सिंह गुड्डू ने बताया कि विभिन्न जनपदों से कुल 12 टीमें इसमें शामिल होगी।