हेतिमपुर स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

हेतिमपुर स्थित एस एस देव पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

गाजीपुर के जमानियां स्थानीय हेतिमपुर गांव स्थित एस0 एस0 देव पब्लिक में त्रिदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार हुई। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जमानियाँ डाo हर्षिता तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी श्री विधिभुषण मौर्य रहे। इन अतिथिगणों ने विजेता हाउस के छात्रों को मेडल प्रदान किया तथा नर्सरी के छात्र रंजीत, एल के जी छात्र प्रिंस पाल एवं यू0 के0 जी के छात्र शिवम राज को  गोल्ड मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने इन अतिथिगणों को बुके एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया एवं बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रचार्या श्रीमती सुनीता कुशवाहा , एवं शिक्षकगण शगुफ्ता रहमान , देवेन्द्र वर्मा , कृष्ण साहनी , कृष्ण देव चौबे , विमलेश कुमार उपाध्याय , धर्मेन्द्र यादव , एवं समस्त विद्यालय परिवार के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया जाता है। की एस एस देव पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन  समारोह शुक्रवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी विधिभूषण मौर्य आदि मौजूद रहे। इस समारोह में प्रमुख एल के जी और यू के जी छात्र और छात्राओं अपना हुनर दिखाने वाले छात्र को उपजिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुबास चंद्र कुशवाहा ने इन खेलों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक बताते हुए कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है। बल्कि यह हमें एकजुट रहने का भी संदेश देता है। खेल मनुष्य के मस्तिष्क को रिफ्रेश करने का कार्य भी करता है।