गहमर। तहसील मुख्यालय के सुरहा गांव के हरिजन बस्ती में बिजली कनेक्शन होेने के बावजूद आपूर्ति शुरू नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सैकड़ों की संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा।
क्षेत्र के सूरहा गांव के हरिजन बस्ती में एलएनटी द्वारा विद्युतीकरण हो गया है। जिसके तहत सैकड़ों ग्रामीणों को कनेक्शन भी दे दिया गया है। लेकिन कनेक्शन लगने के कई दिनों बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू ना करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। उप जिला अधिकारी को दिए गए पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि विद्युतीकरण के बावजूद हमें सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिससे हम लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं तथा बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। विभाग के कर्मचारियों से बात करने पर आजकल का बहाना करके हिला हवाली की जा रही है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहाकि मौका मुआयना कर जल्द से जल्द दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने का अपील किया। कहां की अगर बिजली आपूर्ति जल्द ही शुरू नहीं की गई तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा साथ ही ग्रामीण सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके पर हंसलाल राम, मुन्ना राम, अर्जुन कुमार, शंभू राम, धर्मेंद्र राम, जय प्रकाश, विजय कुमार, बहादुर राम, शिवनाथ, संतोष, अनिल शर्मा, वीरेंद्र, ओमप्रकाश, विनोद, सुदर्शन, शीला, रीनू देवी, गुड्डू आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।