
नोनहरा। नोनहरा थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के पास शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं से लदे एक ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, चौरी गांव के रहने वाले पंकज यादव, अजीत यादव, रामविलास, सुदर्शन यादव, अनिल यादव, राम मनोज और सुग्रीव यादव एक स्कॉर्पियो में सवार होकर गाजीपुर में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी कैथवलिया के समीप पहुंचते ही उनकी गाड़ी विपरीत दिशा से आ रहे एक गेहूं लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल गाजीपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस हादसे के चलते गाजीपुर-बलिया मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में नोनहरा पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। नोनहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय ट्रैक्टर गाजीपुर से कठवामोड़ की ओर जा रहा था, जबकि स्कॉर्पियो गाजीपुर की तरफ आ रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।