वीडियो

Zamania: एनएसएस के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में रविवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कि सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमें छात्राओं को राष्ट्रीय ...सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव विशिष्ठ अतिथि चंदा यादव एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ हरिशचन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिसमें बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएचओ श्याम जी यादव ने कहा कि राष्ट्र की सेवा एक योजना बना कर करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना है। जिसके तहत समाज में विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है। हम वर्दी पहन कर ही राष्ट्र की सेवा कर सकते है ऐसा नहीं है हम अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर भी राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे सकते है। प्रबंधक डॉ हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा कि इस शिविर के तहत सात दिनों में स्वयंसेवी पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, मतदान जागरूकता, नशा निवारण, प्राकृतिक खेती, प्राकृतिक आपदा, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर सुरक्षा, डिजिटल इंडिया, एड्स जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रमों में होंगे। कार्यक्रम के आखिर में महाविद्यालय की प्राचार्य डा ज्योत्सना पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय, राम आशीष सिंह, संदीप कुमार, आलोक कुमार सिंह, चंदा यादव, निशू यादव आदि सहित महाविद्यालय की छात्रा एवं ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।
[+] Show More
1 of 53