अराजक तत्वो पर होगी पैनी नजर

अराजक तत्वो पर होगी पैनी नजर

गाजीपुर। होली त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति मे एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को
राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई।

बैठक मे जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों मे पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हुए अपने कर्तव्य पालन का निर्वहन करेगे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, एम्बुलेंन्स, चिकित्सा सुविधा की उपलव्धता पूर्व मे ही स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पिछले वर्षो मे यदि कही कोई विवाद हुआ है तो उसका मौका मुआयना करते हुए वहां के लोगो मिलकर विवादो का निस्तारण समय से पूर्व करा लें। त्यौहारो पर अराजक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाय। उन्होने कहा कि जातिगत एवं सामुदायिक विवादो को चिन्हित कर व्यापक सर्तकता रखने की जरूरत है जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न होने पाये। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो मे बन रहे अवैध शराब की भटिठयों पर पैनी नजर रखते हुए छापेमारी कर कार्यवाही करेें। होलिका दहन से पूर्व पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो मे भ्रमण कर पहले
से ही कमेटी के सदस्यों से सम्पर्क कर उनके जिम्मेदारी का बोध करा दे। गंगा नदी में बिना ठेके के एक भी नाव का संचालन न होने दे, इस हेतु वह अपने-अपने क्षेत्रो में आदेश निर्गत करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।