एलएनटी द्वारा दिये गए फूल की गई गुजारिश

एलएनटी द्वारा दिये गए फूल की गई गुजारिश

जमानियां। एनएच 24 पर बैगर हेलमेट लगाए फर्राटा भर रहे बाइक चालकों को जगरूक करने के लिए गुरुवार को एलएनटी कंपनी के कर्मचारी सड़क पर उतर गए। उन्होंने बैगर हेलमेट लगाए बाइक चला रहे बाइकरों को रोक कर गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पहने सड़क से गुजर रहे दर्जन भर बाइकरों को रोककर गुलाब का फूल दिया।अपील किया कि बीना हेलमेट पहने बाइक न चलाए।क्योंकि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है। आप की एक गलती आपकी मौत का कारण बन सकती है। इसलिए हेलमेट से आप हमेशा सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे साथ यातायात नियमों का पालन भी होगा। कर्मचारियों के इस जागरूकता अभियान को देख लोगों ने खूब प्रशंसा की।जागरूकता अभियान में एलएनटी कंपनी के ब्लॉक इंचार्ज पंकज यादव, सेप्टी इंचार्ज अभिषेक कुशवाहा, मुन्ना लाल, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मानस सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।