जमानिया।क्षेत्र के सब्बलपुर उप केंद्र से लगातार 4 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से किसानों के साथ ही आम जनमानस परेशान है। वही बिजली विभाग के अधिकारीयों से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। बिजली आपूर्ति बंद हो जाने से जहाँ किसानों के धान की नर्सरी के सूखने का डर है वही शुद्ध पेयजल और आटे की पिसाई बाधित है। क्षेत्र के किसान नेता आत्मा प्रसाद राय, शैलेन्द्र राय, राम निवास यादव, मनोज दुबे, बिरोधी राजभर, सुनील गुप्ता, अनूप राय ने बताया कि बिजली विभाग जानबूझ कर लापरवाही कर रही है।सब्बलपुर पावर हाउस से जानबूझ कर आपूर्ति बाधित की जा रही है।अगर बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो जनाक्रोश जनआंदोलन का रूप धारण कर जल्द ही रोड पर उतर जायेगा।भीषण गर्मी में लगातार आपूर्ति बाधित होने के बाबत पूछने पर जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि सराय मुराद अली में फाल्ट है लेकिन आपूर्ति के बाबत जबाब गोल मोल जबाब दिये।अधिशासी अभियन्ता महेंद्र मिश्र ने बताया कि संविदाकर्मियों का वेतन भुगतान न होने से हड़ताल पर है इस लिए बाहर से अन्य लोगो को बुलाकर फाल्ट ठीक करवाया जा रहा है,जल्द ही बिजली सप्लाई प्रारम्भ हो जाएगी।
36 घंटे से विद्युत आपूर्ती बाधित
क्षेत्र के देवढ़ी पावर हाउस से गायघाट फीडर की विद्युत आपूर्ती 36 घंटे से बाधित है जिससे दाउदपुर,गायघाट,अभईपुर,रायपुर,नईबाजार आदि गाँव अंधेरे में है।विद्युत आपूर्ती न होने जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया।गाँव लोगो ने अधिकारीयों से वार्ता किये लेकिन फाल्ट का बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा है।अधिकारीयों व कर्मचारीयों की लापरवाही से उपभोक्ता त्रस्त हो गये है।