गंगा एक्सपिडीसन टीम का हुआ जोरदार स्वागत

गंगा एक्सपिडीसन टीम का हुआ जोरदार स्वागत

गाजीपुर। केन्द्रिय जल शक्ति मंत्रालय की पहल के अनुरूप व नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपिडीसन कार्यक्रम जो 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुआ जो कि बंगाल के गंगा सागर तक  जायेगा।

यह टीम शनिवार को जनपद के कलक्टर घाट पर सायंकाल  पहुच गयी। इस टीम का नेतृत्व कर रहे विंग कमांडर परमवीर सिंह, उनकी 18 सदस्यीय टीम में स्क्वाड्रन लीडर डिप्ती कोशी, एनडीआरएफ के असि. कमाण्डेंट पी पी सिंह, इन्सपेक्टर वीनित कुमार, एस आई जीतेन्द्र सिंह  तथा साथ ही एन0डी0 आर0एफ0 के डिप्टी कमांडेन्ट आर पी भारती कि 13 सदस्यीय टीम गंगा एक्सपीडिसन कार्यक्रम का हिस्सा है जो कि आपदा प्रबन्धन के साथ-साथ ही इस अभियान को सफल बनाने मे लगी है इस टीम का कार्यक्रम जनपद के कलक्टर घाट पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के आरम्भ में जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, डीएफओ गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एव अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। लूदर्स कान्वेन्ट  बालिका इण्टर कालेज की छात्राओ एंव नेहरू युवा केन्द्र के गायक राकेश कुमार द्वारा स्वागतगीत गाकर आये हुए अतिथियो का स्वागत किया गया। इस अभियान का उद्वेश्य लोगो को जल संरक्षण एवं गंगा मइया को स्वच्छ रखना तथा लोगो को जागरूक करना है।


इस अभियान मे एन0डी0आर0एफ0 गंगा तट के किनारे बसे गांव मे गंगा स्वच्छता अभियान करते हुए देवप्रयाग से गंगासागर तक एक्सपीडिसन टीम के साथ जायेगी।कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के एसीटी सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।