जमानियां। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में गुरूवार की सुबह मतदाता जागरूकता जन चेतना रैली निकाली गयी। जिसमें छात्राओं ने संगीत के माध्यम से भी अपनी बात लोगाें तक पहुंचाई।
रैली का शुभारम्भ एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर किया। रैली विद्यालय प्रांगण से होते हुए दरौली गांव, यादव बस्ती, कुंभ बाबा होते हुए महाविद्यालय पहुंची और सभा में परिवर्तित हो गयी। रैली में स्काउट-गाइड व विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर व तख्तियों एवं नारों के माध्यम से लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग करने का संदेश दिया। रैली में छात्राओं ने सब काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो तथा जन-जन की यही पुकार वोट डालना हम सबका अधिकार के नारे भी लगाए। रैली को 14 टोलीयों में विभाजित किया गया था। रैली के टोली नायक नीतू यादव, अच्चिता शर्मा, पुष्पा कुमारी, मंशा मौर्या, लाडो पाण्डेय, वर्षा पाण्डेय, गुलबशा सहजादी, मंगीता कुमारी, सुमन कुमारी, रूक्सार बानो, जया कुमारी, सुमन कुमारी, आरती आदि ने छात्राओं से डोर-टू-डोर पंपलेट बटवाया। सभा काे संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। सभी को एकजुट होकर मतदान का प्रयोग करवाना है और ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत हो इसके लिए सभी को जागरूक करना जरूरी है। सभी अपने अपने गांव व आसपास के लोगों का समझायें कि आपका एक वोट देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभायेगी। इसलिए किसी के बहकावे मे न आवें और निर्भीक होकर मतदान करें। महाविद्यालय के प्रबंधक डां हरीशचन्द सिंह ने कहा कि लोगों को जन चेतना के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और छात्राये घर जा कर अपने परिवार के लोगाें को यदि जागरूक करते है तो भी रैली का उद्देश्य सार्थक सिद्ध हो जाएगा। इस अवसर पर डां मनीराम सिंह, डां विन्धवासिनी, रामाशीष सिंह, सुरेन्द्र कुमार, उदय कुमार, कमलेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार, अभय पाण्डेय, सुनीता कुमारी आदि मौजूद रहे।