जमानियां ताड़ीघाट एनएच 24 जाम में स्कूली वाहन फंसी रही

जमानियां ताड़ीघाट एनएच 24 जाम में स्कूली वाहन फंसी रही

जमानियां। जिला मुख्‍यालय जाने वाले मुख्‍य सडक एनएच 24 पर गुरुवार की सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक ट्रकों की लम्बी कतार लगने के कारण भीषण जाम में स्कूली वाहन में बैठे छात्र छात्राओं के लिये मुसीबत बना रहा।

रोजमर्रा जाम लगने के चलते छात्र छात्राओं के लिये पठन पाठन करना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को जाम लगने का कारण का पता नही चल पा रही है। आखिर सड़क बन जाने के बाद भी प्रतिदिन जाम लगने का क्या कारण है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा जाम से छुटकारा दिलाने के लिये ठोस कार्यवाई क्‍यो नही की जा रही है। गुरुवार की सुबह भीषण जाम लगने के कारण कई विद्यालय के छात्र छात्राए स्कूली वाहन में फंसे रहे। छात्रों को जाम में फंसे देख कोतवाली में तैनात एसआई सुनील कुमार तिवारी हमराहियों के साथ पहुचं कर 10.30 पर जाम से छुटकारा दिलाई। इसके बाद तमाम विद्यालय के स्कूली वाहन स्कूल के लिये आगे बढ़े। गुरुवार की सुबह ताड़ीघाट ज़मानियां एनएच 24 पर भीषण जाम के कारण दूर दूर तक ट्रकों की लम्बी लाइन लगने के चलते छात्र छात्राओं सहित स्कूली वाहन भी जाम में घण्टों तक फंसा रहा। जिसके के वजह से बच्चों के लिये पठन पाठन करना काफी मुश्किलों का सामना करने को मजबूर हैं। इसके बाद भी जाम से निजाद दिलाने के लिये पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्यवाई नही की जा रही है। विद्यालय प्रबन्धकों का कहना रहा है। कि आयेदिन जाम लगने के चलते छात्र छात्राओं से भरे हुए। स्कूली वाहन घण्टों जाम में फंसे रहने के कारण पठन पाठन पर बुरा असर पड़ने लगा है। फिर भी एनएच 24 पर आयेदिन लगने वाली जाम से छुटकारा दिलाने के लिये पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाई नही हो रही हैं।

बाईपास सडके भी है ट्रकों की वजह से जाम

जमानियां से दरौली, जमानियां से महुजी, जमानियां से दिलदारनगर आदि मार्ग पर ट्रकों के घुस जाने से जाम लगा रहा और छोटे वाहन सहित दो पहिये वाहन चालक भी परेशान रहे। पुलिस द्वारा इन वाहनों को संपर्क मार्गा का प्रयोग को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।