जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रूटमार्च

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया रूटमार्च

गाजीपुर। होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्णढंग वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ तहसील कासिमाबाद अन्तर्गत नगर पंचायत क्षेत्र बहादुगंज बाजार में रूटमार्च किया।

मौके पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत बहादुरगंज के पुरानीगंजपुर से मुख्य बाजार होते हुए चंन्डिका स्थान मंदिर पहुच कर होलिका दहन स्थल एवं निकलने वाले होली के जुलूस एवं बारात की जानकारी ली तथा उपजिलाधिकारी कासिमाबाद से तिथिवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के बाबत लिखित रूप सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रूटमार्च के दौरान नगर एवं सड़को के आस-पास साफ-सफाई, सड़को पर नगर के लागो द्वारा मकान बनवाने के उद्देश्य से बेतरतीय ढंग से रखे गये  गिट्टी,बालू एवं ईट को हटाने का निर्देश दिया। जिससे जाम की समस्या न आने पाये। रास्ते में ही राजकुमार गन मेकर की दुकान पर पहुचकर वहा स्टाक रजिस्टर का अवलोनक किया तथा एक साल में कितनी बन्दूके बनायी गयी और उसमे प्रयोग होने वाली सामग्री एवं रखे गये स्टाक की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद से
पिछले पॉच वर्षाे में कितनी बन्दूके बिक्री की गयी एवं उनके लाईसेंस की जानकारी हेतु भौतिक सत्यापन करते सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कृत्रिम पशु गर्भाधान उपकेन्द्र बहादुगंज का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि होलिका दहन से पूर्व पुलिस अधिकारी क्षेत्रो मे भ्रमण कर पहले से ही कमेटी के सदस्यों से सम्पर्क कर उनके जिम्मेदारी का बोध करा देगे ।