जिलाधिकारी ने किसानों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने किसानों को किया सम्मानित

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस/किसान मेंला का आयोजन रविवार को उप शोध केन्द्र बड़ी बाग में किया गया।

मेले में जिलाधिकारी द्वारा कृषि उद्यान, दुग्ध , पशुपालन, व फसल बीमा कम्पनी के द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया । जिलाधिकारी ने स्व0 प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। मेला में हजारो की तादात में जनपद के किसानो ने प्रतिभाग किया। मेला के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले किसानो को साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें कृषि विभाग के 06, उद्यान विभाग के 08,दुग्ध विभाग के 08 एवं पशुपालन विभाग के 08 कुल 30 किसानो को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह के तृतीय बुद्धवार को पड़ने वाले किसान दिवस में किसानो को उनके समस्याओ के निराकरण हेतु उपस्थित होने का आह्वाहन किया। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने किसानो से गेहूॅ, धान के अलावा औषधीय एवं सब्जी की खेती कर उत्पादन बढाने तथा ज्यादा से ज्यादा फसल प्राप्त कर लाभ प्राप्त करे। जिला गन्ना अधिकारी ने अपने विभाग की येाजनाओ को उपस्थित किसानो को अवगत कराया एवं गन्ने की उन्नतशील प्रजाती की बोवाई कर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर लाभ कमाने का आह्वाहन किया।उप कृषि निदेशक द्वारा फसलो के उत्पादन हेतु फसल चक्र अपनाने तथा अपने खेतो की मिट्टी परीक्षण कराकर पोषक तत्वो की कमियो को दूर कर अधिक उत्पान करे जिससे उनकी आय में बढोतरी होगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किसानो से अनुरोध किया कि ठण्डे मौसम में पशुओं को कमरे में रखे जिससे उनको ठण्ड न लग सके। मेले में जिला कृषि अधिकारी , भूमि संरक्षण अधिकारी, उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, कृषि वैज्ञानिको ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


मेले का संचालन कृषि विभाग के तकनिकी सहायक मृत्युन्जय कुमार सिंह ने किया ।