जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर बुधवार को राईफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई ।

बैठक मे जिलाधिकारी ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की
पुष्टि की गयी। बैठक में शासन द्वारा जनपद में स्वीकृत एम ओ यू के सन्दर्भ में प्रयासरत मे0मनोकामना सीमेन्ट बिजनेस प्रा0 लि0 प्रो कन्हैया लाल वर्मा की औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में कार्य प्रारम्भ होना तथा अब तक 04 गाड़ी सिमेन्ट निर्यात होना बताया गया। जिसपर उन्हे बधाई दी गयी तथा कार्य में किसी प्रकार की समस्या आने पर अवगत कराने को कहा गया। माह अक्टूबर 2019 में विद्युत भार स्वीकृति हेतु प्रेषित आवेदन पर अधीशासी अभियन्ता वि वि ख प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ द्वारा
बताया गया कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रो का विद्युत भार स्वीकृत कर दिया गया है। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम में प्राप्त लक्ष्य 40 के सापेक्ष 06 आवेदन स्वीकृत तथा एक वितरीत किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार
सृजन में लक्ष्य 56 के सापेक्ष 28 आवेदन पत्र आनलाईन स्वीकृत तथा 10 वितरित है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में लक्ष्य 158 के सापेक्ष 22 आवेदन स्वीकृत तथा 04 वितरित किया गया है। स्टैण्ड अप इण्डिया योजना में लक्ष्य 568 के सापेक्ष विभिन्न योजनाओ में कुल 14 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं 02 वितरित किये गये। हस्त शिल्प कौशन उन्नयन एवं निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाप योजना की समीक्षा में बताया गया कि इसके लिए प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें वाल हैगिंग की छः माह का प्रशिक्षण दिया जाता है। एस्पायर योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित एल बी
आई केन्द्र में 02 ट्रेड में प्रशिक्षण चल रहा है इसमें लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण तथा उद्योग लगाने में सहायता प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में लक्ष्य 11 के सापेक्ष 37 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओ में प्रेषित है जिसमें एक आवेदन पत्र स्वीकृत कर वितरित किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैक से सम्पर्क कर शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आदि के सम्बन्ध
में विस्तार से चर्चा की गयी तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को प्रधाममंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड अप योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उतपाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, तथा अन्य विभागो मे संचालित ऋण परक योजनाओ में उद्योगो के विकास हेतु बैको से अधिकाधिक
सहायोग का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चाौरसिया, एस पी ग्रामीण चन्द्र प्रकाश शुक्ला एंव सम्बघित जनपदीय अधिकारी एंव उद्यमी एस के दूबे, जय किशन साहू , वशिष्ट सिंह यादव एवं अन्य उद्यमी उपस्थित थे।