गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलआरसी एवं जिला समन्वयक समिति डीसीसी की बैठक बुधवार सायंकाल राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा बताया गया कि डीएलआरसी की पिछली बैठक की कार्यवृत्ति पूर्व में ही प्रेषित किया जा चुका है पिछली कार्यवाही पर यदि कोई विचार विमर्श की अवश्यकता है तो सदन का अवगत कराने का अनुरोध किया । समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना, जनपद में वार्षिक ऋण योजना की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं कैम्प का आयोजन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 31 मार्च 2019 तक केवीआईसी , केवीआईबी की प्रगति, राष्ट्रीय शहरी/ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, एसएचजी एवं एलजी की समीक्षा, एरिया डेव्लपमेंट प्लान , स्टैंडअप इंडिया, की वर्ष 2018 से 2019 के मध्य जनपद में इन योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए बैंकवार समीक्षा की। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में समस्त बैंक को वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक मुद्रा ऋण स्वीकृत करने को कहा। बताया कि वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत अप्रैल 2018
से मार्च 2019 की तक लक्ष्य 189058 लाख के सापेक्ष 201852.10 लाख प्राप्त हुई है जो लक्ष्य का 106.76 प्रतिशत है। 2022 तक किसानो की आय को दुगना करने के सम्बन्ध में बताया कि जिले किसानो की आय को दुगना करना है इसके लिए सभी बैंक जिले के किसानो को केसीसी एवं टर्म लोन प्रदान करें ताकि उनका विकास हो सके एंव उनकी आय में वृद्धि हो। समस्त बैंक प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातो में अनवार्य रूप से जनधन रूपे कार्ड निर्गत करें एवं सक्रिय कराये ताकि दुर्घटना होने पर उसका लाभ मिल सकें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2018-19 में 158 लक्ष्य के सापेक्ष बैंको में 391 आवेदन प्रेषित की गयी जिसमें 129 स्वीकृत एवं 107 का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 31 मार्च 2019 तक 16 लक्ष्य के सापेक्ष 31 आवेदन पत्र प्रेषित किया गया जिसमें 16 स्वीकृत एवं 16 वितरण किया गया।