नहर में टेल तक पानी न पहुँचने से सिंचाई कार्य बाधित,किसानों ने सौपा पत्रक

नहर में टेल तक पानी न पहुँचने से सिंचाई कार्य बाधित,किसानों ने सौपा पत्रक

गहमर। चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल जमानिया से क्षेत्र की नहरों में टेल तक पानी नहीं आने के कारण सिंचाई से वंचित रहे दर्जनों किसानों ने किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह को पत्रक देते हुए पूरी क्षमता के साथ नहर में पानी देने की मांग की।
उप जिला अधिकारी विक्रम सिंह को दिए गए पत्रक में किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल जमानिया से रोस्टर वाइज क्षेत्र के नहरों में पानी छोड़ा जाता है। जिसके तहत 4 दिन सेवराई, मनिया, फरीदपुर, उसिया, दिलदारनगर आदि क्षेत्रों के नहर में पानी छोड़े जाना तय है। लेकिन फरीदपुर गांव के पास फाटक बंद कर पानी रोक देने के कारण आगे के क्षेत्रों के सैकड़ों किसानों को पानी की मुहैया नहीं हो पा रही है। जिससे फसल सूखने की कगार पर हैं साथ ही धान की रोपाई के लिए भी विलंब हो रहा है। किसान नेता ने निर्बाध रूप से क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़े जाने के लिए नहर को पूरी क्षमता से चलाने के साथ फाटक बंदकर पानी रोकने वाले किसानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की भी मांग की है। सेवराई गांव में बड़ी आबादी होने के बावजूद मात्र 3 सफाईकर्मियों के सहारे सफाई व्यवस्था है जिससे जगह-जगह गलियों एवं नालियों में कूड़ा करकट भर जाने से गंदगी से बजबजा रही है। उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आबादी के हिसाब से पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती कराने की व्यवस्था करने की मांग की है। चेताया कि अगर हमारी मांगों पर कार्रवाई करते हुए त्वरित रूप से सफाई कर्मियों की तैनाती एवं नहरों में क्षमता के साथ पानी नहीं छोड़ा गया तो हम प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से मुन्ना सिंह महेंद्र पांडेय, लाल देव सिंह कुशवाहा, पंकज कुमार सिंह, अजय कुशवाहा, विनोद कुमार सिंह, संतोष यादव, टिंकू सिंह, सोमदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे। उप जिला अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नहर के संबंधित एक्सईएन, जेई से बात की गई है जल्द ही फाटक खुलवाकर पूरी क्षमता के साथ पानी छोड़ा जाएगा। सफाई के बाबत संबंधित एडीओ पंचायत को पत्राचार किया गया है जल्द ही सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराई जाएगी।