गहमर। स्थानीय यूनियन बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते पांच दिनों से जला पड़ा हुआ है। जिससे बाजार के 150 दुकानें एवं सौ घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई हैं। बिजली आपूर्ति ना होने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
भदौरा बड़ी नहर के यूनियन बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर से करीब सौ घरों और 150 से अधिक दुकानों के विद्युत आपूर्ति की जाती हैं। बीते सोमवार को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रांसफार्मर में लगे तार जलने लगे जिससे ट्रांसफार्मर में भी आग पकड़ लिया और पोल से नीचे गिर गया। लोगों की शिकायत के पांच दिन बाद भी विभाग के तरफ से दूसरा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया। बाजार अभी भी अंधेरे में डूबा हुआ है देर रात तक गुलजार रहने वाला बाजार अब शाम ढलते ही सन्नाटो में छा जा रहा है।तहसील क्षेत्र के मिश्रवलिया पश्चिमी नहर के पुलिया के पास आपूर्ति के लिए लगाया गया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से जला हुआ है। जिससे डेढ़ सौ घरों में अंधेरा छाया हुआ है। भीषण गर्मी और उमस में लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है लोगो मे गर्मी की वजह से संक्रामक रोग फैलने का भी अंदेशा बढ़ गया है। लोगों के घरों में लगाया गया पंखा, कुलर, मोबाइल फोन चार्जर, लाइट, सब शोपीस बनकर पड़ा हुआ है। स्थानीय निवासी बद्दू यादव ने बताया कि इसी ट्रांसफार्मर से प्राथमिक विद्यालय को भी आपूर्ति जाती है लेकिन जलने के कारण पिछले एक सप्ताह से बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के उपेंद्र यादव, लालू यादव, अंगद तिवारी, धनंजय तिवारी आदि लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी गई। लेकिन 15 दिन बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लाया गया जिससे भीषण गर्मी में हम लोगों को परेशानियां झेलना पड़ रहा है। अगर जल्दी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो हम लोग प्रदर्शन करने के बाध्य होंगे।इस बाबत जेई तपश कुमार ने बताया कि दोनों ट्रांसफार्मर की कागजी कार्यवाई पूरी कर ली गई है जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा कर आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।