पालीथिन के खिलाफ चला अभियान,16 हजार रुपये का लगा जुर्माना

पालीथिन के खिलाफ चला अभियान,16 हजार रुपये का लगा जुर्माना

जमानियां। नगर पालिका की ओर से बुद्धवार को पालीथिन के खिलाफ तहसीलदार आलोक कुमार और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सब्बुर कुरैशी ने पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने लगभग 2 किलो 5 सौ 24 किलोग्राम पालीथिन जब्त कर 16 हजार रुपये का जुर्माना पांच दुकानदारों से वसूल किया।इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
चेकिंग टीम कस्बा बाजार के बलुआ घाट मार्ग पर चेकिंग करते हुए बलुआ घाट तक पहुँच गयी।इससे ठेला स्वामियों सहित दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों से पालीथिन का प्रयोग न करने का आह्वान किया। इस दौरान 16 हजार रूपये का जुर्माना पांच दुकानदारों से वसूल कर इनका प्रयोग न करने के लिए नसीहत दी। कहा कि अगर कोई भी दुकानदार इनका प्रयोग करता पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कोतवाल दिलीप सिंह,नगर पालिका के कर निरीक्षक पप्पू राय,छविनाथ यादव,जमुना लाल श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय,सरकार राम आदि नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।