पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

मरदह(गाजीपुर)। पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय करदह कैथवली गांव का संयुक्त रूप से सरकार के मंशानुसार शिक्षा क्षेत्र का पहला वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शिक्षा गीत, पर्यावरण गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं गीत, स्वच्छता गीत, कृष्ण लीला सहित दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। दर्शकों ने पहली बार हुए ऐसे कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की प्रतिभा को खूब सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव मां सरस्वती के चित्र पुष्पाजंलि अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर शिक्षण संस्थान में होने चाहिए जिससे छात्र छात्राओं का शारीरिक मानसिक बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास होता है और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखरने व संवरने का एक सुनहरा अवसर मिलता है। आगे कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों में संस्कार आते है, जिसे अध्यापक व अभिभावक दोनों की महत्ता को दर्शाता है।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, खण्डशिक्षा अधिकारी उदयराज मौर्य, जिलाध्यक्ष उ.प्र.प्र.शिक्षक संघ सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिला मंत्री जितेन्द्र सिंह यादव, संजय सिंह, सुनील सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान लालजी यादव, महेन्द्रनाथ यादव,
रामअशीष यादव, शिवबचन यादव, राम अशीष यादव, विपिन सिंह, धर्मराज सिंह, हरिनाथ यादव, बृजेश यादव, भगवान दास पटवा, सत्यवती मौर्य,श्रीप्रकाश सिंह, आनंद प्रकाश यादव, राजेश भारती, रामाधार यादव, कल्पनाथ यादव, रामअवध यादव, कुनेश्वर यादव, शंकर राम, जगदीश चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।