गाजीपुर।मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना का जो भी लाभार्थी पत्र प्राप्त कर चुके है उनका गोल्डेन कार्ड बनाने का कैम्प कार्यक्रम 08.07.2019 से प्रारम्भ होकर 27.07.2019 तक चलेगा।
इस कैम्प कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन सेवा केन्द्र द्वारा प्रति कार्ड 30 रूपये लेकर गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा, जो कि लाभार्थी द्वारा देय होगा। लाभार्थी अपने साथ प्रधानमंत्री जी का पत्र व आधार कार्ड या राशन कार्ड लेकर आना सुनिश्चित करे। जनपद में निम्न तालिका के अनुसार कैम्प कार्यक्रम प्रस्तावित है। जो 08.07.2019 जिला महिला चिकित्सालय गाजीपुर, 09.07.2019 को सामु0स्वा0केन्द्र सैदपुर, 10.07.2019 को सामु0स्वा0के0बिरनों, 11.07.2019 को प्रा0स्वा0के0जमानियॉ,12.07.2019 प्रा0स्वा0के0 देवकली, 15.07.2019 प्रा0 स्वा0के0 करण्डा, 16.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 भदौरा, 17.07.2019 को प्रा0स्वा0 के0 मिर्जापुर, सादात, 18.07.2019 को सामु0स्वा0के0 गोड़उर, 19.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 रेवतीपुर, 20.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 मनिहारी, 22.07.2019 को प्रा0 स्वा0 के0 बाराचवर, 32.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 मुहम्मदाबाद, 24.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 जखनियॉ, 25.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 कासिमाबाद, 26.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 सुभाखरपुर एवं 27.07.2019 को सामु0 स्वा0 के0 मरदह निर्धारित किया गया है।