गाजीपुर। जनपद के प्रमुख अधिकारियों संग जनपद में जनहित की चल रही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में मंत्री विधायी एवं न्याय अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन उ.प्र. शासन ब्रजेश पाठक ने शनिवार की शाम लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक सम्पन्न की।
बैठक में उन्होने विद्युत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सौभाग्य योजना, शौचालय , प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ पेयजल, नगरीय साफ-सफाई, पेशन , मनरेगा, कर-करेत्तर, एवं कानून व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की । स्वास्थ्य विभाग में जनपद के 200 बेड जिला चिकित्सालय में फीजिशियन, एवं सर्जन की तैनाती के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी।जनपद में जहाॅ – जहॉ विद्युत तार जर्जर अवस्था में है उसे तत्काल चिन्हित करते हुए बदलने का निर्देश दिया गया। सौभाग्य योजना में बताया गया कि जनपद में 320 ग्राम पंचायतों में 425 मुसहर बस्तियां चिन्हित की गयी है। जिसमें 5995 परिवार निवास करते है उनके लिए तहसील से जाति,निवास,आय बनाने का कार्य चालू है तथा आधार कार्ड भी बनवाया जा रहा है।जनपद में जितने भी टूटे सड़क है उन्हें तत्काल मरम्मत कराते हुए माह नवंबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जनपद को खुले में शौच मुक्त के सम्बन्ध में बताया गया कि माह नवंबर तक पूर्ण करा लिया जायेगा जिसका मुख्य विकास अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया।स्वच्छ पेय जल के सम्बन्ध में बताया गया कि मेदनीपुर में कार्य प्रगति पर है जिसमें 02 माह में बोरिंग का कार्य पूर्ण कराते हुए लगभग एक वर्ष में पूरी योजना को पूर्ण करा लिया जायेगा। हैण्ड पम्प रीबोर में शत-प्रतिशर रीबोर का निर्देश दिया। कूडा डम्प हेतु शहर के आउटर मे स्थान चिन्हित करते हुए डम्प का निर्देश दिया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी को आउटसोर्स पर रखे गये सफाई कर्मचारियों की स्थलीय निरीक्षण करते हुए जाॅच तथा नगर पालिका से स्थानांतरण कर्मचारियों के चार्ज न लेने पर वेतन आहरित न करने का निर्देश दिया। जनपद में भू- माफियाओ को चिन्हित करते हुए उसपर कार्यवाही की जाये। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह को निर्देश दिया कि जनपद के थानो पर बराबर पेट्रोलिंग की जाये। अपराधियों को कत्तई न बक्शा जाये तथा उन्हें खुला न छोड़ा जाय तथा थाना वाईज चौकीदारो की मिटिंग कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के. बालाजी, पुलिस अधीक्षक डाॅ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।