प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया भूमि पूजन व शिलान्यास

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के चिरईगांव में विधायक सुशील सिंह ने शनिवार की शाम 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन व शिलान्यास विधि विधान से किया।

यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आवास विकास परिषद द्वारा बनवाया जाएगा। इसमें मुख्य चिकित्सा भवन के साथ साथ चिकित्साधिकारियों के आवास भी बनाए जाएंगे।
शिलान्यास के अवसर पर बोलते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अपने नागरिकों के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की पहली प्राथमिकता है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के बारे में बोलते हुए विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनता की स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों को देखते हुए निरंतर उन्हें उचित इलाज की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है। विधायक ने बताया कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही मेडिकल कालेज भी बनेगा। इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर रमेश राय, राजेश सिंह, परमानंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, भगवती तिवारी, संजय सिंह, धीरेन्द्र सिंह, श्रवण सिंह, विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।