मुसहर और बांसफोरो को दी जाएगी सरकारी योजनाओं का लाभ

मुसहर और बांसफोरो को दी जाएगी सरकारी योजनाओं का लाभ

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने विकास भवन के सभागार में मुसहर जाति के समाज सेवी एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक सम्पन्न की ।जिसमें मुसहर जाति के लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

श्री चौरसिया ने बताया कि मुसहर समुदाय के हर व्यक्ति को आन लाइन सारी सेवाओं की सुविधा जल्द ही प्रदान किया जायेगा । उन्होंने ने कहा कि निचले पायदान पर लगभग 50 हजार मुसहर लगभग 20 हजार बांसफोर मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत लगभग 75 हजार जिले में है। जो योजना के पात्र के वंचित हैं आयुष्मान योजना, सौभाग्य योजना, 2498 मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत आवास बन रहा हैं। 100 लोगों का लगभग बन चुका हैं। माह नवंबर 2018 तक सभी आवास पूर्ण करा दिया जायेगें। 4 हजार मुसहर की सूची के अनुसार 346 का पैसा उनके खाते में भेज दिया गया है। शेष बाकी पैसा जल्द ही भेज दिया जायेगा और आवास पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी परिवारों को शत-प्रतिशत शौचालय दिये जा रहे हैं सभी व्यक्तियों को 60 साल से उपर वृद्ध पुरुष / महिला को पेंशन, सभी 60 से निचे एवं 18 साल से उपर है उन्हें विधवा पेंशन दिया जा रहा हैं। 40 प्रतिशत से उपर के दिब्यागो को पेंशन एवं दिव्यांगो को ट्राई साइकिल वितरण किया जा रहा है। मा. मुख्यमंत्री से पिछले योजना में हजारों के तादात में साइकिल बटवायी गयी है। रात्रि भ्रमण में डेढ़गावा में मुसहर के दो विकलांगों को खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ट्राई साइकिल देने का निर्देश देते हुए उन्हें प्रदान कर दिया गया है। जितने 0 से 03 साल एवं 3 से 6 बच्चों को पोषण मिशन के अंतर्गत इनके स्वास्थ्य परीक्षण इनका पोषाहार का वितरण जितनी धात्री महिलाये है उनका टीकाकरण पेडेन्टी महिलाओं को स्वस्थ्य सुविधा दिया जा रहा है। जितने 6 से 14 साल के बच्चो को स्कूल भेजने की सुविधा है। बस्ता, जूता , कपड़ा 2 सेट, स्वेटर, किताब कापी, मोजा मुफ्त दिया जा रहा है। बी.पी.एल परिवार को आयुष्मान भारत के अन्तर्गत 5 लाख रूपये तक के दवा के लिए मुफ्त इलाज दिया जाना है। मुसहर / बसफोर व्यक्तियों को कार्य करने हेतु नरेगा के अन्तर्गत कार्य दिया जा रहा है। विद्युत से जोड़ते हुए निःशुल्क विद्युत, 3 हैण्डपम्प, 3 सोलर लाईट, गैस कनेक्सन, सड़क की व्यवस्था, सरकार द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के संरक्षक रामराज, मुसहर जाति के अध्यक्ष राजकुमार, समाजसेवी एवं कार्यकता जिला पंचायत राज्य अधिकारी लालजी दूबे, जिला द्विव्यांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।