राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन

राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन

गाजीपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को‘‘ राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप मे मनाया जायेगा।

इस सम्बन्ध मे प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग के शासनादेश (संलग्न) करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिलाक्रीड़ा अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला सूचना अधिकारी, श्रम कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी को शासनादेश मे दिये गये निर्देशानुसार कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रसार कर मनाये जाने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।उक्त आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने दी।