मरदह।क्षेत्र के गुलालसराय गांव निवासी जयंत सिहं के इकलौते पुत्र रोहित सिंह का चयन 2017 यूपीपीसीएस में होने के बाद प्रथम आगमन पैतृक गांव में होने पर नागरिक अभिनन्दन स्वागत समारोह किया गया है।
सियारामपुर चट्टी पर रोहित सिंह पहुंचने पर बैंड बाजे व माल्यार्पण के साथ जोरदार स्वागत किया।उसके बाद पैदल मार्ग करते हुए गुलालसराय गांव के उनके आवास पहुंचकर समारोह का आयोजन किया।इस दौरान सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने तिलक व माल्यार्पण किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।गांव के रोहित सिंह के अधिशासी अधिकारी/सहायक नगर आयुक्त के पद पर चयन होने से परिजनों सहित पूरे गांव क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।इनके पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर रहे हैं।इनका प्राथमिक शिक्षा से इण्टरमीडिएट तक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय बनारस तथा उच्च शिक्षा एसएससी,सीजीएल,यूजीसी,नेट जेआरएफ की पढ़ाई काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी बनारस से उत्तीर्ण कर वर्तमान समय में कार्यालय महा लेखाकार इलाहाबाद में कार्यरत थे।पूर्व में अस्सिटेंट कमान्डेंट रहे।नौकरी के दौरान भी कठिन परिश्रम करके तैयारी में लगे रहे।वर्ष 2017 यूपीपीसीएस परीक्षा में पहली बार में ही प्री- मेंस सहित इंटरव्यू क्वालीफाई करके अधिशासी अधिकारी/सहायक नगर आयुक्त के पद पर चयन हो गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह नेे कहा कि मेहनत और लगन कभी नाकाम नहीं होती है।ऐसे में रोहित सिंह ने इस सफलता को प्राप्त करके परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।तैयारी कर रहें उन युवाओं को भी संदेश दिया है कि हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए लगन और परिश्रम से तैयारी करनी चाहिए सफलता जरूर एक दिन कदम चूमेगी।इस मौके पर रोहित सिहं कि माता कमला सिंह बहन अर्चना सिंह,प्रधानाचार्य राजन सिंह, रंजीत सिहं, सुनील सिहं, राहुल सिहं, उदयप्रताप सिहं, आमोद सिहं, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, सुजीत सिहं, अक्षिता सिहं, गनेश पाण्डेय, रणजीत सिंह, शिवशंकर सिंह, रामअवध सिहं, शंकरनाथ सिन्हा, रामअवध दूबे, विजयी सिहं, राजन सिहं, त्रिभुवननाथ सिहं, विनोद चौरसिया, सुनील सिहं, मदन सिहं, सिंहासन सिहं, अनिल सिंह एडवोकेट, जयराम सिहं, विशाल सिहं, बिट्टू सिहं, भानू सिहं, गोलू सिहं, आर्यन सिहं सिट्ट, पप्पू सिहं, विजयप्रताप सिहं, रामनक्षत्र राम, रामअवध, महेन्द्र, नंदलाल, प्रमोद, मनोज, चन्द्रिका, पप्पू, सतीश, बृजेश आदि लोग मौजूद रहे।