शहीदों के गौरव गाथा को किया गया याद

शहीदों के गौरव गाथा को किया गया याद

जमानियां। तहसील सभागार में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी सहित अन्‍य वीरों के गौरव गाथा काे बताया गया।

उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में यूं तो लाखों-करोड़ों हिंदुस्तानियों ने भाग लिया लेकिन कुछ ऐसे सपूत भी थे जो इस आजादी की लड़ाई के प्रतीक बनकर उभरे। ऐसे में उनके बलिदान को याद कर सीख लेने की जरूरत है। आज उनके गौरव गाथा को याद करने का दिन है। कहा कि आज ही के दिन 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वे सकरात्मक विचारों से दुनिया को प्रभावित करने वाले महापुरुषों में से एक थे। उन्‍होंनें अपनी पूरी जिंदगी अलग अलग- समुदायों के लोगों को एक साथ मजबूत स्तम्भ बनाने व एक साथ खड़ा करने की कोशिश की। कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए जिस तरह से देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाई उसके लिए पूरी दुनिया में मिशाल दी जाती है। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि यह वीरों की धरती है और उन्होंने कई वीरों की गाथा विस्‍तार से बताया। इस अवसर पर पीएचसी प्रभारी अनिल कुमार रत्नेश, बार एसोसिएशन अध्‍यक्ष गोरख नाथ सिंह यादव, फैसल होदा. काजी शकील, सुरेन्द्र प्रसाद, अशोक यादव, आशुतोष राय, पंकज तिवारी, रामजी राय, रामजी राम, लखेश्वर सिंह आदि शामिल रहे।