गाजीपुर।भारत सरकार के एस्पायर योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित एल0बी0आई0 केन्द्र में चार ट्रेडों 1-कम्प्यूटर फण्डामेण्टल एम0एस0ऑफिस, साफ ्ट स्किल, इलेक्ट्रीशियन डोमोस्टिक (घरेलू वायरिंग सहित),ब्यूटी कल्चर तथा हेयर ड्रेसिंग (ब्यूटी पार्लर) एवं गारमेण्ट मेकिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह का है जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित ट्रेडों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह का है जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित ट्रेडों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुल्क रू0 400.00 मासिक अर्थात कुल रू0 1200.00 मात्र है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को किसी भी कार्य दिवस में 27.07.2019 तक किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार हेतु उद्यम स्थापित करने में वरीयता दी जायेगी। विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में संस्थान से सम्पर्क किया जा सकता है।