जमानिया। नगर स्थित रामचंद्र बाल भारती स्कूल में गुरूवार को स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुमार शैलेंद्र ने स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ समाज और राष्ट्र के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाया जाना जरूरी है। उन्होंने स्काउट को इसकी नरसरी बतायी। वही जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने बच्चों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया और एक अन्य परिवार को भी खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य विद्या शंकर तिवारी ने प्रबंध निदेशक का विद्यालय में आने पर आभार प्रकट करते हुए बच्चों को अनुशासित रहने के लिए कहा और हिंदुस्तान स्काउट गाइड की महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दिनों हर क्षेत्र में स्काउट गाइड का महत्व बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर प्रबंधक नरेंद्र कुमार पांडेय, अरुण कुमार राय, संजय सिंह यादव, जितेंद्र पांडेय, दयाराम वकील सिंह यादव, प्रीति तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, आर के देव आदि अध्यापकगण व अभिभावक उपस्थित रहे।