सड़क बना तालाब,ग्रामीण परेशान

सड़क बना तालाब,ग्रामीण परेशान

गहमर(गाजीपुर)। विगत दिनों क्षेत्र में हुई बरसात से स्थानीय गांव के लोगो को काफी कठिनाई हो रही है। गांव में जाने वाली सड़क पूरी तरह से पानी एवं कीचड़ से पट जाने से लोग खासे परेशान हैं।

बता दें कि टीबी रोड से आर एस मेमोरियल होते हुए पकड़ीतर बाजार जाने वाली सड़क पर बुरी तरह से पानी एवं कीचड़ फैल जाने से इस मार्ग से गांव में आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।बदबू से लोग नाक बंद कर राहगीर आ जा रहे हैं।वहीं मुहल्ले के लोगो के पैर सड़ गये हैं। ज्ञात हो कि यह सड़क टीवी रोड से पकड़ीतर बाजार होते हुए गांव के बीचो बीच के उत्तर टोला की तरफ जाने का मुख्य मार्ग है और  यह मार्ग अक्सर पानी से डूबा रह रहा है जिससे मुहल्ले के लोगों एवं राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है। मुहल्ले के लोगों का कहना था कि जनप्रतिनिधियों से लगायत अधिकारियों से गुहार लगाकर हम थक चुके हैं। अगर शीघ्र ही कोई अस्थाई विकल्प नहीं निकला तो पूरा मोहल्ला संक्रामक रोग की चपेट में आ सकता है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा चौरसिया ने बताया कि मुख्य सड़क काफी ऊंची हो गई है और इस मार्ग में पानी के निकास की सही व्यवस्था नहीं होने से ये स्थिति उत्पन्न हो रही है। वैसे कई बार मैंने इंजन लगाकर पानी का निकास करवाया लेकिन बरसात के बाद फिर पानी भर जाता है। मुहल्ले वालों ने चेताया कि अगर तत्काल पानी के निकास की व्यवस्था नहीं की गई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।