गाजीपुर। थाना गहमर पुलिस द्वारा 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गाँजा व 90 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब मात्रा 180 ML के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन मे उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर भतौरा तिराहा थाना गहमर के पास अभियुक्त परमेश्वर उर्फ चीनी पुत्र छबिला चौधरी नि0 सिकरौल थाना राजपुर बक्सर बिहार को 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गाँजा व 90 शीशी ब्ल्यू लाइम देशी शराब मात्रा 180 ML के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0स0 207/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 208/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा, का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्या, का0 प्रदीप यादव, का0 अंकित सिंह, का0 विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।