गाजीपुर। थाना सादात पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें मे वाछिंत 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष सादात गाजीपुर की टीम द्वारा अभियुक्तगण राजेश राय पुत्र शिवनाथ राय ग्राम डोरा, थाना सादात व अमित राय पुत्र राजेश राय 28 ग्राम डोरा, थाना सादात को संबंधित मु0अ0सं0 0205/2021 धारा 457,380,411 भादवि को 15.09.2021 को अभियुक्तगण के घर से ग्राम डोरा से भागते हुए समय करीब 09.35 बजे पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण द्वारा रघुवंश चौराहा स्थित देशी ठेके की दुकान का ताला तोड़कर 4 पेटी शराब, 12400 रू0 व CCTV कैमरा चोरी किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश कुमार गिरि, का0 अमरमणि यादव, का0 संजय यादव मौजूद रहे।