06 शस्त्र लाइसेंसियो के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

06 शस्त्र लाइसेंसियो के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

ग़ाज़ीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जनपद के 06 शस्त्र लाइसेंसियो के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित किये गये है। जिसमे अखिलेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह नि0 चोचकपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, शशिपाल सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह नि0 मैनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, जयराम पुत्र शोभा नि0 मेहरौली थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, रमेश सिंह यादव पुत्र पतिराम सिंह यादव नि0 बड़हरिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, रामबली यादव पुत्र झिल्लू यादव नि0 रसूलपुर थाना करण्डा एवं अनिल कुमार पुत्र शिवपूजन नि0 छपरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर है।

इसी प्रकार उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत जनपद गाजीपुर में 36 व्यक्तियों को जिला बदर किये गये जिसमें जंगीपुर थाना अन्तर्गत 05, थाना नोनहरा-01, थाना मुहम्मदाबाद-07, थाना कासिमाबाद-02, थाना सैदपुर-02, थाना करण्डा एवं सादात में-1-1,थाना दुल्लहपुर में-04, थाना नंदगंज एवं जमानियॉ में 1-1, थाना दिल्लदारनगर में-03, थाना मरदह-01, थाना भॉवरकोल-02, थाना शादियाबाद मंे-03, नगसर में 01 एवं थाना सुहवल में 01
को जिला बदर किया गया। गैगेस्टर एण्ट के अन्तर्गत माह सितम्बर, 2020 से अबतक कुल 223 लोगो को निरूद्ध किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली अन्तर्गत 18, थाना नोनहरा-15, थाना जंगीपुर-09, थाना मरदह-08, थाना करीमुद्दीनपुर-08, थाना शादियाबाद में 02, थाना दिलदारनगर में 19, थाना गहमर में 34, थाना जमानियॉ में 37, थाना करण्डा में 20, थाना बरेसर में 09, थाना सुहवल में 03, थाना दुल्लहपुर में 11, थाना भॉवरकोल में 03, खानपुर में 06, थाना सैदपुर में 13 एवं थाना नन्दगंज में 08 लोगो को गैगेस्टर एण्ट के अन्तर्गत निरूद्ध किया गया है।