गाजीपुर। थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा 05 अदद् चोरी की मो0सा0 व 01 अदद् अवैध तमंचा के साथ 02 अर्न्तजनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध तथा अपराधियों चलाये जा रहे अभियान के तहत,अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में 03.09.2021 को थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान अभियुक्त निलेश सिंह उर्फ भगेलू पुत्र शिवकुमार सिंह नि0 गोवर्धनपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़, राहुल बासफोर पुत्र गुलाब बासफोर नि0 रासेपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को सरसेना बार्डर थाना दुल्लहपुर से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी की 05 अदद् मो0सा0 व 1 अद् तमंचा व 01 अदद् जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 160/21 धारा 411,413, 419, 420 IPC पर व मु0अ0सं0- 161/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ श्री संजय कुमार, उ0नि0 मनोज तिवारी, हे0का0 राकेश कुमार पाण्डेय, हे0का0 अवधेश राय, का0 राजेश कुमार, का0 रंजीत सिहं, का0 विवेक पाण्डेय, का0 आशुतोष कुमार पटेल, का0 आदित्य यादव मौजूद रहे।