जमानिया। क्षेत्र के गड़ही गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार के पूर्वान्ह 11:30 बजे एमडीएम में दूध पी कर करीब 20 बच्चे बीमार हो गये। जिस पर विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर घटना की रिपोर्ट भेज दी गयी है। वही दूध का सेम्पल भी लिया गया है।
ज्ञात हो कि दूध पी कर उल्टी शुरू हो गयी। जिससे बाद शिक्षकों ने तत्काल 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी और बीमार बच्चों को बरूइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार एमडीम के तहत तहरी व दूध बच्चों को दी जानी थी। बुधवार को 35 बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा गया और करीब आधे घंटे बाद दूध दिया गया। दूध पीने के करीब एक घण्टे बाद ही एक के बाद एक बच्चें उल्टी करने लगे। बच्चों को उल्टी होता देख अध्यापकों के हाथ पाँव फूल गये। बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुँचे तथा सभी बीमार बच्चों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जिसमें खुशबु कुमारी(9), सुधाशु वर्मा(10), अवन्तिका वर्मा(12), सुलेखा(12), आकाश(13), विकास(10), दुर्गेश(13), अमरजीत(13), अंकित(13), लक्षमिना (10), गुलशन कुमार(12), मोनू वर्मा(13), छोटे लाल (10), हरीश कुमार(13), खुशबु कुमारी(13), विश्वास कुमार(13), सूरज(13), अभिषेक(13), स्नेहा(13), करिश्मा (12) बीमार हो गये। जिसको लेकर एबीएसए धनपत यादव ने बताया कि फुड डिपाट्मेंट की ओर से दूध का सेम्पल ले लिया गया है और विभाग की ओर से रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारी को प्रेषित किया गया है। जिसमें प्रथम दृष्टिया ग्राम प्रधान, रसोईया और अध्यापक को दोषी पाया गया है। खाद्य विभाग के जांच रिपोट्र के बाद दोषीयों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम है, खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा। दूध कम उबला होने के कारण भी ऐसी दिक्कत आ जाती है। इस घटना के बाद से हडकंप मचा हुआ है।