29 रोजगार सेवको को चेतावनी

29 रोजगार सेवको को चेतावनी

जमानियां। खंड विकास अधिकारी द्वारा 29 रोजगार सेवको को निर्वाचन कार्य में लगाये जाने के बाद भी नदारद रहने पर सोमवार को चेतावनी जारी की गयी और मंगलवार को भी अनुपस्थित रहने पर पूरे माह का वेतन रोकने का निर्णय लिया।

खंड विकास अधिकारी हरिनरायण ने बताया कि निर्वाचन के कार्य में सचिव सहित क्षेत्र के 46 रोजगार सेवकों को लगाया गया है लेकिन सोमवार को प्रशिक्षण एवं निर्वाचन कार्य में 29 रोजगार सेवक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर उन्हें चेतावनी सहित पूरे माह का वेतन रोकने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार कि लापरवाही क्षम्य नहीं है और यदि कोई लापरवाही बरत रहा है या उसके वजह से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बताया कि सोमवार को सुनील कुमार सिंह‚ बृजमोहन सिंह‚ मनोज कुमार‚ दीपक सिंह यादव‚ संजय कुमार सुरेन्द्र प्रसाद‚ मुकेश सिंह‚ संतोष कुमार‚ विनय तिवारी‚ रमेश कुमार‚ संतोष राम‚ मनोज राम‚ सुनील कुमार यादव‚ पप्पू कोईरी‚ प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे। इसको छोड़ कर शेष सभी रोजगार सेवकों पर कार्रवाई की गयी है। यदि उक्त लोग मंगलवार को अनुपस्थित पाये जाने पर पूरे माह का वेतन रोक दिया जाएगा और संतोषजनक स्पष्टीकरण के पाद वेतन निर्गत किया जाएगा। उनके कड़े तेवर को देख विकास खंड में हड़कंप मच गया। वही उन्होंने सचिवों को चेताया कि उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने गांव के रोजगार सेवकों कि उपस्थिति स्वम सुनिश्चित करें। इसके बाद उन्हें चेताया नहीं जाएगा।