गाजीपुर। थाना नन्दगंज पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:55 मिनट पर कुँवरपुर चौराहे के पास से 4 राशि गाय के साथ 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो एवं एचएस के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के मार्गदर्शन में नंदगंज पुलिस पहाड़पुर चौराहे पर मौजूद थी तभी सूचना मिली कि डिहिया के रास्ते 3 व्यक्ति 4 राशि गाय को मारते पिटते हुए गोकशी हेतु बिहार ले जा रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कुँवरपुर चौराहे पर पहुचकर दबिश देकर 3 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । नाम पता पूछा गया तो अभियुक्तों ने अपना नाम लक्ष्मन बिन्द पुत्र नरदेव बिन्द, धनन्जय बिन्द पुत्र बाडू बिन्द व उधो बिन्द पुत्र स्व0 दलगंजन बिन्द समस्त निवासी गण बिछियाँ थाना दुर्गावती कैमूर (भभुआ) बिहार बताया तथा उनके पास से 310 रूपया भी बरामद किया गया। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 शिवपूजन बिन्द, का0 विकास कुमार, का0 विनोद कुमार यादव मौजूद रहे।