इन दिनों यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर खुद को पत्रकार के रूप में चिह्नित कराने वालों की बाढ़ आ गई है. नोएडा से लेकर लखनऊ तक ऐसे कथित पत्रकारों की अचानक तादाद बढ़ती हुई दिख रही है।
बता दे की लखनऊ के ठाकुरगंज पुलिस ने तीन लोगों को पुलिस विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया है. जानकारी के अनुसार इन तीनों पर खुद को पत्रकार बताकर वसूली करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि ‘झमाझम टाइम’ नामक मासिक पत्रिका के नाम पर ये तीनों वसूली कर रहे थे. नोएडा में और भी ऐसे ही लोगों की संख्या बढ़ने की सूचना है.
सूत्रों की मानें तो गाजीपुर,लखनऊ, कानपुर आदि इलाकों में फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस बड़ी कार्रवाई करने में जुटी है।