जमानियां। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मेगा कोविड टीकाकरण के लिए 26 टीम बनाई गई। जिसमें से 22 मोबाईल टीम और 4 स्टैटिक टीम रही।
दोनों टीमों ने करीब 4460 लोगों का टीकाकरण किया। पीएचसी प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि प्राप्त वैक्सीन में से कोवीशील्ड 3992 और कोवैक्सीन 468 कुल 4460 लोगों को कोविड का टीकाकरण कराया गया है। इसके लिए सीएचसी बरूईन में एक‚ पीएचसी जमानियां पर 3 स्टैटिक टीम और 22 मोबाइल टीम गठित की गई थी। ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण के दौरान प्रथम एवं सेकेंड डाेज दोनों लगाई जा रही थी।