बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए 494 शिक्षार्थी

बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए 494 शिक्षार्थी

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा केंद्राध्यक्ष डॉ शरद कुमार के निर्देशन में सोमवार को प्रातः 11 से अपराह्न 2 के मध्य प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

डॉ कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय राजकिशोर सिंह पी.जी.कॉलेज संत रामनारायण राजकिशोर शंकर बरुईन स्व.चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनवां सेवराई सहजादा मुस्लिम महाविद्यालय करमा बहुअरा वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी रेशमी महाविद्यालय धरम्मरपुर के 216 छात्राध्यापकों एवं 281 छात्राध्यापिकाओं सहित कुल 497 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 494 शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि संतराम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय की 2 तथा रेशमी महाविद्यालय के 1 सहित कुल 03 शिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अलग अलग महाविद्यालयों के दूर दराज से आने के कारण परीक्षार्थियों के बैग मोबाइल हेलमेट आदि सुरक्षित रखने की व्यवस्था क्लॉक रूम कक्ष संख्या 8 में मुन्ना राम एवं राजेश कुमार की देखरेख में की गई है सम्बन्धित यहां अपने सामान जमा कर सकुशल परीक्षा देने के उपरांत वापसी के समय प्राप्त पर्ची दिखाकर समान वापस ले सकते हैं। परीक्षा के सकुशल संपादन हेतु डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री डॉ संजय कुमार सिंह को सहायक केंद्राध्यक्ष एवं डॉ अरुण कुमार एवं मनोज कुमार सिंह को आंतरिक उड़ाका दल सहित डॉ मदन गोपाल सिंहा डॉ शशिनाथ सिंह मनीष कुमार सिंह आदि ने कक्ष निरीक्षक के रूप में परीक्षा को सकुशल संपादित कराने में योगदान किया।