जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा आयोजित स्नातक कला संकाय के अंग्रेजी विषय के शिक्षार्थियों की परीक्षा आज मंगलवार को महाविद्यालय केंद्र पर सकुशल सम्पन्न हुई।इस परीक्षा में बी ए द्वितीय वर्ष अंग्रेजी के पंजीकृत 144 के सापेक्ष 139 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 01 छात्रा एवं 04 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डॉ शरद कुमार के निर्देशन में परीक्षा संपादित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में पांच सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ विमला देवी, डॉ शशिनाथ सिंह, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ अरुण कुमार एवं डॉ संजय कुमार सिंह को सहायक केंद्राध्यक्ष एवं मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आंतरिक उड़ाका दल की भूमिका है। कक्ष निरीक्षक का कार्य डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ संजय कुमार राय, डॉ प्रदीप कुमार, रामलखन यादव, बिपिन कुमार एवं अखिलेश कुमार जायसवाल ने निभाई। उचित सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए छात्र छात्राओ को परीक्षा भवन में बैठने को व्यवस्था की गई है।