6प्रभारी चिकित्साधिकारियो का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश

6प्रभारी चिकित्साधिकारियो का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी के0बाला जी ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिला टास्क फोर्स एवं पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की बैठक में 06 प्रभारी चिकित्साधिकारियो के प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन आहरण पर रोक लगाने का वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी के बालाजी ने जिला टास्क फोर्स एवं पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की बैठक में डा0 मुंशी राम, प्रा0चि0, प्रा0स्वा0केन्द्र सुभाखरपुर, डा0 मनीष कुमार प्रा0 चि0, प्राथमिक स्वा0 केन्द्र रेवतीपुर, डा0 योगेन्द्र यादव प्रा0चि0, प्राथमिक स्वा0 केन्द्र जखनियॉ, डा0 उमेश कुमार प्रा0चि0,सा0स्वा0केन्द्र मुहम्मदाबाद, डा0 धमेन्द्र कुमार प्रा0चि0,प्रा0स्वा0केन्द्र मनिहारी, डा विपिन कुमार प्रा0चि0, प्रा0स्वा0केन्द्र गोडउर के द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने के कारण चिकित्सालय के कार्यो की समीक्षा नही की जा सकी तथा महत्वपूर्ण निर्देश नही दिये जा सके। बैठक में बिना उच्चाधिकारियों के अनुमति प्राप्त किये उपस्थित होना
उच्चाधिकारियो के आदेश की अवहेलना एवं शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए उक्त चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन आहरण पर रोक लगाने का निर्देश दिया।