गाजीपुर। नमामि गंगे योजना अन्तर्गत जनपद मे संचालित जैविक खेती कार्यक्रम मे चयनित कृषको के प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के क्रम मे विकास खंड देवकली एवं करंडा के 60 कृषकों को एक्सपोजर विजिट हेतु कृषि विज्ञान केंद्र, आकुंशपुर में प्रशिक्षण एवं जैविक खेती की नवीनतम तकनीकी की जानकारी के लिए उमेश दूबे ,मंडल अध्यक्ष,करंडा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं भारत सरकार किसानों के समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं चला रही हमें उनका लाभ लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक, डाँ वीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि जनपद के 6 विकास खंडो में 2000 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर 3249 किसको के सहयोग से जैविक खेती की जा रही है ,योजना मे चयनित कृषकों को यूपीडास्प द्वारा नामित सहयोगी संस्था द्बारा समय समय पर समुहो मे जाकर प्रशिक्षित किया जाता है, परंतु कृषि विज्ञान केंद्र पर जाकर वहां के वैज्ञानिकों से कृषि संबंधित नवीनतम जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा।वर्तमान मे खरीफ प्रथम वर्ष के फसलों की बुवाई की जा रही है, इसी क्रम में चयनित कृषकों को समय-समय पर कृषि के नवीनतम तकनीकी ज्ञान से अवगत कराने हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित तकनीकी प्रशिक्षण में केंद्र के प्रभारी डॉ जे.पी. सिंह ने बताया कि गंगा नदी के जल को प्रदूषण मुक्त करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं सर्व समाज को रसायन मुक्त शुद्ध भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जैविक खेती ही मात्र एक विकल्प है। प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिक डाँ शंशाक शेखर डॉ शशांक सिंह एवं डॉ ए के सिंह ने जैविक खेती के विभिन्न घटकों जैसे जैविक बीज प्रबंधन, नाशी जीव प्रबंधन, जैव उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट,नाडेप एवं जैव उत्पादों के मूल्य वर्धन एवं विपणन पर आए हुए किसकों को विस्तार से प्रशिक्षित किया गया तथा प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। जैविक खेती कार्यक्रम हेतु यूपी डास्प द्वारा नामित सहयोगी संस्था ईश एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने फ्लैग ऑफ़ कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अधिकारियों,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों एवं कृषको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर करंडा आर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर क.लि.के निदेशक पवन यादव, किसान नेता हरेंद्र यादव ,अमरनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024