गाजीपुर। जनपद में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम- धाम व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों के साथ ही विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया तथा प्रभात फेरी लेकर पहुंचे स्कूली बच्चों में मिष्ठान का वितरण करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया तथा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। सभी अधिकारी और कर्मचारियों को शुभकामना दी।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने आवास सहित पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामना दी।
स्थानीय तहसील मुख्यालय पर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ हितेन्द्र कृष्ण, स्टेशन चौकी पर चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय, नगर पालिका परिषद कार्यालय पर नगर अध्यक्ष एहसान जफर, सहकारी क्रय विक्रय समिति लि. पर अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय ने ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामना दी।
क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जमानियाँ, एस एस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर, स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पीजी कालेज, हिन्दू इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, आदित्य इण्टर कालेज दाउदपुर आदि संस्थानों में संस्था प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी शिक्षकों व बच्चों को शुभकामना दी गई। बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया।
क्षेत्र के बरूइन मोड़ स्थित अंकुर पुस्तकालय पर शिक्षक रणजीत सिंह व कस्बा बाजार स्थित प्रतिष्ठित रतन मिष्ठान भण्डार पर नपा टैक्स इंस्पेक्टर पप्पू राय ने ध्वजारोहण किया।
वही क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर में प्रा० विद्यालय पर ग्राम प्रधान आजाद सिंह यादव, बरूइन प्रा० विद्यालय पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को शुभकामनाए दी।
नपा कार्यालय में नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
जनपद स्थित नगर पालिका परिषद के कार्यालय में अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा ससमय ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। तदोपरान्त पालिका सभागार में अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुआ जिसमें पालिकाध्यक्ष ने सभी नगरवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश आजादी की इस 75वीं सालगिरह को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का उद्देश्य अपने वर्तमान पीढ़ी और आने वाले पीढ़ियों को भारत के इतिहास, संस्कृति और महापुरुषों के बलिदान से रूबरू कराना है। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने अपने-अपने वक्तव्य दिये। उक्त गोष्ठी में सभासदगण एवं उनके प्रतिनिधि अशोक मौर्या, संजय कटियार, हरिलाल गुप्ता, शेषनाथ यादव, निर्गुण दास केशरी, अमरनाथ दुबे, समरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, अनिल वर्मा, सुशील वर्मा, परवेज आलम, दिग्विजय पासवान, ओमप्रकाश वर्मा, सहबान अली, नन्हें भाई अन्य सम्मानित सभासदगण एवं अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे संचालन विधिक सलाहकार नगर पालिका परिषद के जयसूर्य भट्ट ने किया।
कार्यक्रम के उपरान्त दलित व मलिन बस्तियों कोयलाघाट के रावत बस्ती, बंधवा के मलिन बस्ती एवं तुलसीसागर के हरिजन बस्ती में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय मंशा राम वर्मा, न०पा०प० के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं अधिशासी अधिकारी लालचन्द सरोज के नेतृत्व में मिष्ठान व फल वितरित किया गया। इस अवसर पर एहसान आलम, कमलेश श्रीवास्तव, संजय कटियार, अजय कुशवाहा, सत्यम राय, विशाल आदि मौजूद थे।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना