
गाजीपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा-2025 जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जनपद में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 2835 परीक्षार्थियों में से 2750 ने परीक्षा में भाग लिया। 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने लूर्दर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, एम.ए.एच. इंटर कॉलेज, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया और परीक्षा के सकुशल संचालन पर संतोष व्यक्त किया।