गाजीपुर। विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 04.11.2024 से 15.11.2024 तक बिजली विभाग बकायेदारों की बिजली विभाग बत्ती गुल करने जा रहा है उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर बिल ठीक करने का कार्य किया जा रहा था रैली निकालकर समय से बिल जमा कराने एवं मीटर से बिजली का उपभोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा था। विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अंतर्गत 5 किलोवाट से ऊपर 10 हजार रुपए से अधिक बकाए के 426 बकायेदार है जिनके ऊपर 24 करोड़ रुपए का बकाया है ऐसे उपभोक्ताओं से नवंबर माह में पुराना बकाया सहित प्रतिमाह पूरा बिल जमा कराया जाएगा एवं जमा नहीं करने पर विद्युत विच्छेदन का कार्य किया जाएगा एवं ऐसे उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का पार्ट पेमेंट की सुविधा नहीं दी जाएगी। वाणिज्यिक,निजी संस्थान एवं औद्योगिक श्रेणी के 2635 उपभोक्ता जिनका बकाया 20 हजार रुपए से अधिक है उन पर 93 करोड़ का बकाया है ऐसे शत प्रतिशत उपभोक्ताओं से वसूली विद्युत विच्छेदन का कार्य किया जाएगा।इसके अलावा 41 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके द्वारा कनेक्शन लेने से आज तक कोई बिल नहीं जमा किया है जिनमें कुल 452 करोड़ रुपए बकाया हैं। 26 हजार ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने 3 माह से अधिक समय से बिल नहीं जमा किया है जिनके ऊपर 104 करोड़ रुपए का बकाया है ऐसे उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटा जाएगा। इस श्रेणी में ऐसे उपभोक्ता जो पूरा बिल एक साथ जमा करने में सक्षम नहीं हैं ऐसे उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेंट जमा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। जो भी संयोजन 10 हजार रुपए से अधिक बकाए में विच्छेदित किए जा रहे है उनकी जांच कराई जाएगी अगर कोई भी उपभोक्ता बिना बकाया जमा किए संयोजन जोड़ लेते हैं तो ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ धारा 138 बी के तहत मुक़दमा पंजीकृत कराकर शमन शुल्क एवं जुर्माने सहित बकाया वसूली का कार्य किया जाएगा। ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में सघन बिजली चोरी रोकने एवं बकाया वसूली का अभियान लगातार चलाया जाएगा एवं बिजली चोरों एवं बकायेदारों से सख्ती से निपटा जाएगा। गलत बिल बनाने पर अक्टूबर माह में 10 मीटर रीडरों की एवं बिजली बिल वसूली में लापरवाही बरतने पर 13 संविदा कर्मचारियों की बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई थी नवम्बर माह में यदि कोई भी मीटर रीडर गलत बिल बनाता है तो बिलिंग एजेंसी को FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं यदि उनके द्वारा FIR दर्ज नहीं कराई जाती है तो विभाग द्वारा एजेंसी के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी एवं यदि कोई भी कार्मिक बिजली चोरी रोकने एवं बकाया वसूली कार्य में लापरवाही बरतते हैं तो ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जो बिजली बिल पूर्व में मीटर रीडरों द्वारा गलत बनाए गए हैं उनको 10 नवम्बर तक सही किए जाएंगे जिसके निर्देश संबंधित कार्यालय सहायकों एवं उपखण्ड अधिकारियों को दिए गए हैं यदि उक्त कार्य में किसी प्रकार का हीलाहवाली की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आमघाट कार्यालय में विद्युत उपभोक्ताओं की सहायता के लिए हेल्प डेस्क सहायता केंद्र भी खोला गया है जिसमें उपभोक्ता बिल बनाने, केवाईसी,लोड बढ़ाने,स्मार्ट मीटर का बिल प्राप्त करने,सोलर नेट मीटर से संबंधित शिकायतों हेतु संपर्क कर तत्काल निवारण करा सकते हैं। मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा एवं मंत्री जी एवं प्रबंधन के कुशल निर्देशन में गाजीपुर विद्युत विभाग सभी उपभोक्ताओं को सही बिल एवं समय पर बिल देने के लिए प्रतिबद्ध है एवं उपभोक्ताओं से भी अपील है कि अपना बकाया विद्युत बिल समय से जमा करा दे एवं मीटर से ही विद्युत का उपभोग करे जिससे आपूर्ति की गई बिजली के सापेक्ष राजस्व वसूली का कार्य किया जा सके वर्तमान में सिर्फ 20% उपभोक्ता ही नियमित रूप से प्रतिमाह अपना बिजली का बिल जमा करा रहे हैं बिजली विभाग को लगभग 9 रुपए लागत से उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराता हैं जिसमें सरकार द्वारा किसान भाइयों को मुफ्त बिजली, गरीब श्रेणी के उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली एवं अन्य श्रेणी में भी सरकार द्वारा सहायता दी जाती है 9 रुपए प्रति यूनिट के सापेक्ष बमुश्किल 2 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से ही वसूली हो पा रही है जोकि अत्यंत चिंताजनक है एवं विभाग लगातार घाटे में जा रहा है एवं सरकार को भी लोन के रूप में प्रति वर्ष विकास कार्यों के पैसे को घाटा पूरा करने में लगाना पड़ता है जिससे विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं । बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी उपकेंद्र एवं कार्यालयों में पैसा जमा कराने ,CSC के माध्यम से पैसा जमा कराने, मीटर रीडरों एवं विद्युत सखियों के माध्यम से पैसा जमा कराने, ऑनलाइन वेबसाइट एवं ऑनलाइन ऐप के माध्यम से बिजली बिल जमा कराने की सुविधा प्रदान कर रहा है अतः समय से अपना बिल जमा कराकर विद्युत विच्छेदन से बच सकते है ।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inघटना / दुर्घटना
ट्रेन के चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
04-11-2024
Posted inअपराध
Posted inखबर ⁄ समाचार
पति था जिंदा, पत्नी ने कर दिया मृत घोषित, तीन साल तक लेती रही विधवा पेंशन
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
04-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार