मरदह(गाजीपुर)। ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर में परिषदीय शिक्षकों के पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण संपन्न हो गया।
पहले बैच में प्रशिक्षण संपन्न होने के साथ ही ब्लाक के 150 प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिका और शिक्षक शिक्षिका प्रशिक्षित हो गए। मास्टर ट्रेनर शशीकांत राय, सूर्यप्रकाश सिहं, श्रीकांत वर्मा, आनंद राय, नरेन्द्र सिंह, संजय सिंह यादव ने 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को पाठ्यचर्या, समावेशी शिक्षा, पॉक्सो एक्ट,विद्यालय आधारित अवलोकन, भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शिक्षण कार्य, आइसीटी, कला आधारित शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, नेतृत्व शिक्षा संवर्द्धन, विद्यालय सुरक्षा, छात्राओं की सुरक्षा, खेलकूद, योग आदि जानकारी दी गई। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता डां कमलनयन यादव ने व खण्ड शिक्षाधिकारी उदयराज मौर्य ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाने की कला आदि की जानकारी दी गई।प्रशिक्षुओं को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए मोटिवेट किये बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि पैदा करने का संकल्प दिया।इस मौके पर आनंद प्रकाश यादव, वेदप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव, बृजेश यादव, राजीव सिहं, विपिन सिहं, विरेन्द्र यादव, राजेश भारती, श्रीप्रकाश सिहं, विनोद कुमार यादव, एकबाल अहमद अंसारी, कुनेश्वर यादव, राजेश गुप्ता, अजय कुमार त्रिपाठी, सत्यवती मौर्य, जगदीश चतुर्वेदी, रणजीत पाण्डेय, घनश्याम यादव, सरिता यादव, शहशीकांत सिहं, शबनम आरा, शैलेश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, अनुराग पटवा, आशुतोष सिहं, राधिका यादव आदि लोग मौजूद रहे।