पत्रकार के साथ शिक्षक नेता और उनके भतीजे को उलझना पड़ा महंगा

पत्रकार के साथ शिक्षक नेता और उनके भतीजे को उलझना पड़ा महंगा

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ शिक्षक नेता और उसके भतीजे को उलझना महंगा पड़ गया।

गुरुवार की देर शाम शिक्षक व उसके भतीजे द्वारा की गई मारपीट के बाद पत्रकार की तहरीर पर गुरुवार की पूरी रात शिक्षक को न सिर्फ हवालात की हवा खानी पड़ गई बल्कि भविष्य में विभागीय कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है। पुलिस ने घायल पत्रकार का मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में कराया। जहां चिकित्सकों ने चोट गम्भीर देख जिला अस्पताल भेंज दिया।
क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार गुरुवार की देर शाम कंदवा चौराहे पर स्थित अपनी दुकान के पास बैठकर अलाव ताप रहे थे कि उसी दौरान कम्हरिया गांव निवासी शिक्षक जय कुमार सिंह का भाई मंटू सिंह व भतीजा अनुराग सिंह हाकी डंडे से लैस होकर दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।लोगों के जुटने पर हमलावर मौके से भाग निकले।उसके बाद गुरुवार की देर रात जब पत्रकार कम्हरिया निवासी अपने मित्र के साथ उसके घर जा रहा था तो रास्ते में शिक्षक उसके भाई व भतीजे ने पत्रकार के साथ फिर मारपीट किया।आरोप है कि शिक्षक पूर्व में छपी एक खबर को लेकर नाराज थे और उसी खुन्नस को लेकर पत्रकार के साथ मारपीट की गई।इस दौरान पत्रकार को बचाने में वहां पर मौजूद एक अन्य युवक को भी चोट आई है।गुरुवार की देर शाम पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक व उसके भाई भतीजे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए शिक्षक नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार लोगों का शुक्रवार को मेडिकल करा कर शुक्रवार को जेल भेंज दिया।

पत्रकारों में आक्रोश

शिक्षक और उसके भाई भतीजे द्वारा पत्रकार से की गई मारपीट की घटना से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। नाराज पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को खंड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी चंदौली से मिला और पत्रक देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।इस दौरान धीरेन्द्र सिंह शक्ति, सुनील सिंह, अजय सिंह राजपूत, राकेश यादव रौशन, रामनगीना गुप्ता, अंजनी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सोनू राय आदि पत्रकार मौजूद रहे।