कंदवा(चन्दौली)। स्थानीय थाना परिसर में नवनिर्मित शिवमंदिर में शनिवार को विधि विधान से चुनार से आए पंडित कैलाशपति त्रिपाठी के नेतृत्व पांच आचार्यों ने शिवलिंग की विधि विधान से स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कराया।
स्थानीय थाना परिसर में पूर्व में प्रभारी निरीक्षक रहे सीके पुरी ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया था। लेकिन मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई थी। शनिवार को शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुनार से पंडित कैलाशपति त्रिपाठी के नेतृत्व में पांच आचार्यों को बुलाया गया था। जिन्होंने पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल और सीओ सकलडीहा की मौजूदगी में विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद शिवलिंग की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा कराया। इस मौके पर एसएचओ तेज बहादुर सिंह, सीके पुरी, अनिल सिंह झुन्ना, महेश्वर सिंह, सन्तोष शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, उदय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुग्रीव गुप्ता, ओपी चौहान, संजय सिंह, विनय आदि लोग मौजूद रहे।